Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हर घर शिक्षा, चिकित्सा पहुंचना हमारा उद्देश्य: विधायक शिवचरण गोयल

हर घर शिक्षा, चिकित्सा पहुंचना हमारा उद्देश्य: विधायक शिवचरण गोयल

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
ग्राम सिवा, विधानसभा बक्शी का तालाब में विधायक शिवचरण गोयल ने सैकड़ों लोगों को सम्बोधित कर के आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली में किये जा रहे विकास कार्यों को बताया। कायर्क्रम में जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का चयन कर के उनसे मुलाकात की। कार्यक्रम में विधायक जी ने कहाँ की अगर दिल्ली के मोती नगर में सभी लोगों के लिए मोहल्ला क्लिनिक खुल सकता है तो इस गांव में क्यों नहीं?

उन्होंने आगे कहाँ की उत्तर प्रदेश में आये दिन रेप की घटना घटती रहती है।  इस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के साथ बीजेपी खिलवाड़ कर रही यही।  क्षेत्र की स्कूलों की व्यवस्था बत्तर हालात में है। सड़के टूटी पड़ी है। ये योगी राज नहीं गुंडा राज है। आपके शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, अस्पताल आदिन का पैसा ये खा कर बैठे है। ऊपर से 100 रूपये चलते है निचे आते-आते 1 रूपये बचता है।

आज दिल्ली में केजरीवाल के राज में लोगों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त ईलाज, मुफ्त बसों में यात्रा मुफ्त इलाज मिलता है। हम दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी सभी तरह की प्राथमिक सुविधाए उपलब्ध करयेंगे।  कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम पश्चात सभी लोगों ने केजरीवल जिंदाबाद के नारे भी लगये।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments