जय प्रकाश भाटी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।। पृथला से विधायक एवं हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और सरकार ने तीनों कृषि कानूनों पर फिलहाल रोक लगा दी है, किसानों के नाम पर अब केवल राजनीति की जा रही है।
रावत आज गांव छायंसा में युवा सोच ग्रुप द्वारा आयोजित छात्र सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों का ही फल है कि आज सैकड़ों बच्चे क्षेत्र से स्वर्ण पदक जीत कर ला रहे हैं और आज भी इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में और खेलों के क्षेत्र में अग्रणी रहे 51 बच्चों को सम्मानित किया गया है।
उन्हौने 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा के बारे में कहा कि जब सरकार और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कानूनों को होल्ड कर दिया है तो फिर इस पर अब ट्रैक्टर यात्रा निकालना कहां तक जायज है किसानों को लेकर अब केवल राजनीति हो रही है और उन्होंने दावा किया कि पृथला से कोई भी ट्रैक्टर 26 जनवरी को दिल्ली नहीं जाएगा।