Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हिन्दू राव अस्पताल में कर्मचारियों ने तिरंगा मार्च निकाल कर किया दर्द...

हिन्दू राव अस्पताल में कर्मचारियों ने तिरंगा मार्च निकाल कर किया दर्द बया

काव्या बजाज,

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम हिन्दू राव अस्पताल की नर्स और पैरामेडीकल स्टाफ ने कोरोना संक्रमण  में अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगो की सेवा की। उन्हें कोरोना वारियर्स की उपाधि मिली थी, लेकिन आज वो कोरोना वारियर्स नर्स अपने वेतन के लिये 19 दिनों से हड़ताल पर सड़को पर बैठी है। पिछले 4 माह से वेतन नही मिला है। इस चलते अब उन्हें वेतन के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले उन्होंने अस्पताल परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली और अपना दर्द बया किया।


उन्होंने बताया कि 4 माह से वेतन नही मिलने से अब उनके घर का राशन भी खत्म हो गया है। कोई उधार भी नहीं दे रहा। कुछ तो ऐसे पति-पत्नी हैं, जो दोनों ही निगम में काम कर रहे है। 4 माह से वेतन नहीं मिलने से घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसे में उनकी आंखों में दर्द साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों में नर्स पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारी 19 दिनों से हड़ताल पर बैठे है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments