Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वैक्सीनेशन की दौड़ में एम्स ने बनाया रिकॉर्ड

वैक्सीनेशन की दौड़ में एम्स ने बनाया रिकॉर्ड

संवाददाता दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। अब तक कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ रहे देश के सबसे बड़े मेडिकल इंस्टिट्यूट एम्स ने एक ही दिन में 600 वैक्सीनेशन कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। आखिरकार एम्स ने अपने नाम की प्रतिष्ठा के अनुरूप एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा रेकॉर्ड बना दिया है। यह एम्स की ही नहीं, किसी भी अस्पताल की एक दिन में वैक्सीनेशन करने की सबसे बड़ी संख्या है।



इससे पहले एलएनजेपी ने एक ही दिन में डबल सेंचुरी लगाई थी, लेकिन पहली बार दिल्ली में किसी एक अस्पताल ने एक दिन में 600 वैक्सीनेशन किया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह 25 फरवरी तक पहली डोज पूरा करने का लक्ष्य दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया है, जिसकी वजह से वैक्सीनेशन में इतना बड़ा इजाफा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, एम्स में गुरुवार को कुल 600 वैक्सीनेशन हुए। इनमें से 579 पहली डोज वाले और 21 दूसरी डोज वाले हैं। हालांकि गुरुवार को 600 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमें से 579 वैक्सीनेशन हुए। एम्स में इससे पहले कभी इतने वैक्सीनेशन किसी एक दिन में नहीं हुए थे। वैक्सीनेशन को लेकर एम्स की परफॉर्मेंस अब तक निराशाजनक रही है, लेकिन वैक्सीनेशन के 25वें सेशन में एम्स ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे पार कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। हालांकि एम्स सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को भी बड़ी संख्या में हेल्थकेयर वर्कर्स वैक्सीन लगवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments