काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली। शक्ति नगर एक्सटेंशन में मौजूद एचपी गैस के ऑफिस में चोरों ने ताला तोड़ कर 18 फरवरी, गुरुवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। ताला तोड़ कर चोर सामान ले कर फरार हो गए। अगली सुबह जब ऑफिस में काम करने वाले लोग और मालिक वहां पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि ऑफिस के सभी ताले टूटे हुए हैं, जिसके बाद अंदर का नज़ारा देख कर उनके होश उड़ गए।
ऑफिस का सारा सामान ज़मीन पर पड़ा मिला, जिसके बाद मालिक ने तुरंत ही पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 18 फरवरी की रात को वह दुकान बंद कर के घर चले गए थे। 19 तारीख की सुबह जब कर्मचारी वहां पहुँचे तो ऑफिस खुला पड़ा था और सारा सामान तितर-बितर हो रखा था, उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत मालिक को दी।
रात के करीब तीन बजे चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसमें 10 से 15 हज़ार के सामान के साथ – साथ चोर कैश लेकर फरार हो गए। ऑफिस के लोगों का कहना है कि वहां पर चोरी की घटना आम बात हो चुकी है। आए दिन ऐसी ही वारदातें वहां पर देखने को मिलती रहती है। जिसपर लगाम लगाना अब बेहद ज़रूरी हो गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और पता लगा रही है कि इस वारदात को किन लोगों ने अंजाम दिया है।