मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। फरीदाबाद भारत पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 9 में सक्षम साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत गैस के तमाम कर्मचारी सहित स्कूल के छात्र छात्राओं ने साइकिल यात्रा में हिस्सा लेते हुए फरीदाबाद के निवासियों को साइकिल यात्रा के माध्यम से संदेश दिया ।
फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है साथ ही फरीदाबाद पॉलूशन के मामले में भी नंबर वन है। इसी को लेकर समय-समय पर फरीदाबाद के अंदर सरकार द्वारा और संस्था द्वारा अभियान चलाया जाता है।
इसी के चलते आज फरीदाबाद के सेक्टर 9 में भारत पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सक्षम साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि फरीदाबाद में समय-समय पर सक्षम साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाता है और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है कि महीने में एक या दो दिन साइकिल जरूर चलानी चाहिए जिससे स्वास्थ्य शरीर भी ठीक रहेगा साथ ही पेट्रोलियम पदार्थ की भी बचत होगी।
वही कार्यक्रम में पहुंचे फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला ने बताया कि महीने में एक या दो बार साइकिल चलाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है इससे पोलूशन भी नहीं होता और पेट्रोल की बचत की जाती है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है इसीलिए सभी को महीने में एक या दो दिन साइकिल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।।