मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई सराय ख्वाजा की ज्वेलरी शॉप से चोरी की वारदात को समझाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार वही पुलिस ने चुराया गया 40 लाख रुपए का सोना भी किया बरामद आरोपी के खिलाफ दर्जनों ज्वेलरी की दुकानों पर चोरी के मामले दर्ज हुए है।
पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा है शातिर चोर राशिद नाम का युवक है जो कि मूल रूप से ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है एक चोर ने एक हफ्ते पहले फरीदाबाद की सराय मार्केट सेट ज्वेलरी के शोरूम में छत से रास्ता बना कर दुकान में रखे लगभग 40 लाख रुपए के सोने पर हाथ साफ कर दिया था।
जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया और इसके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपए के चुराए गए सोने को भी बरामद किया। वहीं पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए गैस कटर को भी बरामद किया और पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले एक दर्जन मामले चोरी के दर्ज हैं। आरोपी सिर्फ ज्वेलरी की दुकानों को ही अपना निशाना बनाता था। इतना ही नहीं आरोपी अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। वही दिल्ली समेत आसपास के कई जिलों कि पुलिस इस आरोपी को गिरफ्तार करने की फिराक में थी फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है