Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद के लोगों को मिली बड़ी सौगात

फरीदाबाद के लोगों को मिली बड़ी सौगात

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा है कि फरीदाबाद के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एक तरफ जहां लोगों को अपने गंतव्य तक आने जाने में आसानी होगी जिसके तहत शहर में 10 हरियाणा रोडवेज की बसें सिटी बस सर्विस सेवा के तहत चलाई जाएंगी तो वहीं दूसरी तरफ पृथला के गांव सीकरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटो तक लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।

उन्होंने बताया कि गांव सीकरी में पुल बनकर तैयार हो गया है जिसका केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे इस मौके पर पृथला के विधायक नयनपाल रावत व अन्य विधायक भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सिटी बस सर्विस सेवा के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 10 बसें कल से शुरू की जाएंगी और जैसे जैसे लोगों की मांग होगी उसी हिसाब से आगे भी बस और बढ़ा दी जाएंगी इसकी शुरुआत भी केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व फरीदाबाद के सभी विधायक गण की मौजूदगी में होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments