Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उपचुनाव में हमारा मुकाबला कांग्रेस से नहीं बल्कि बीजेपी से है -...

उपचुनाव में हमारा मुकाबला कांग्रेस से नहीं बल्कि बीजेपी से है – गोपाल रॉय

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। गोपाल राय ने कहा कि सीलमपुर में लोगों ने हमेशा सिर्फ कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। सीलमपुर में जो 25 साल में काम नहीं हुआ था, वह काम आप सरकार ने 5 साल में पूरा किया। दिल्ली में अगर किसी ने काम करवाया है, तो उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।

एमसीडी के होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर रविवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री गोपाल राय ने चौहान बांगर वॉर्ड में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। चुनावी भाषण देते हुए गोपाल राय ने कहा कि एमसीडी का यह उपचुनाव अगले पांच साल के लिए दिल्ली का भविष्य लिखने वाला है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ 5 वॉर्डों का चुनाव नहीं, बल्कि एमसीडी में 15 सालों से शासन कर रही बीजेपी के भ्रष्ट शासन को उखाड़ फेंकने का भी सेमी फाइनल है।

गोपाल राय ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस से नहीं, बल्कि बीजेपी से मुकाबला करने का है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले एक हफ्ते तक समर्पित होकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनाव जीतने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर केजरीवाल हारते हैं, तो फर्क पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments