मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम के तहत पृथला विधानसभा के गांव जवा में आज कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश की खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कबड्डी का यह नजारा पृथला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव जवा का है। जहां पर 5 फरवरी को कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों सहित महिला खिलाड़ियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पार्षद उम्मीदवार राजेंद्र भल्ला ने शिरकत की उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा जो सरकार ने दिया है उसको आगे तक बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
आज हर वर्ष की तरह जवा गांव में कबड्डी खेल का आयोजन किया गया है। जिसमें लड़कों के अलावा लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया है। लड़को के साथ – साथ लड़कियों का इसमें भाग लेना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सशक्त करने के साथ – साथ साफ तौर पर इस बात की गवाही दे रहा है कि हरियाणा की बेटी किसी से कम नहीं है।