Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़शालीमार गांव में एमसीडी चुनाव, टिकट के कई दावेदार टकराने को हैं...

शालीमार गांव में एमसीडी चुनाव, टिकट के कई दावेदार टकराने को हैं तैयार

शिवानी मोरवाल, संवाददाता

नई दिल्ली। राजधानी में दिल्ली में 28 फरवरी को 5 वार्डों में उपचुनाव होने हैं, जिसमें  एक शालीमार गांव को वार्ड नंबर 62 है। उल्लेखनीय है कि सभी दल वाले इस चुनाव को एमसीडी चुनावों का सेमीफाइनल मान रहे हैं। यह कहें कि ये चुनाव दिल्ली की जनता की मूड तय करेगी कि इस बार एमसीडी में किसकी सरकार होगी। अगर बात करें दावेदारों की तो सभी पार्टियों में कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं।

एमसीडी पर काबिज बीजेपी के ही दो दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें पहला नाम प्रेमलता गुप्ता का है। वह शालीमार गांव की ही निवासी है। उनका कहना है कि अगर मुझे टिकट मिलता है और मैं जीत जाती हूं तब शालीमार गांव को गंदगी मुक्त कर दूंगी। अगर मुझे सेवा का मौका मिला तो मैं  अपनी जिम्मेदारी निर्वाह तत्परता के साथ करुंगी।

भाजपा के दूसरे दावेदार पूर्व निगम पार्षद रेणु जाजू की पुत्रवधु हैं। उनका कहना है कि अगर पार्टी की तरफ से मुझे चूना जाता है और में निगम पार्षद बनती हूं तो मैं शालीमार गांव के लोगों के लिए एक डिस्पेंसरी की व्यवस्था करुंगी, जो मेरा नहीं बल्कि पूर्व निगम पार्षद रेणु जाजू जी का सपना है।

इसी कड़ी काग्रेंस के दावेदारों से पूछा गया कि अगर उन्हें टिकट मिलता है, तो वे किन मुद्दों को लेकर सामने आयेंगी। इस पर उनका कहना था,” अगर मुझे चुना जाता है तो मैं सबसे पहले शालीमार गांव की गंदगी को खल्म करने का मुद्दा सामने लेकर आऊंगी।  साथ ही लोगों को भी विश्वास दिलाने का कमा करूंगी कि किस तरह से दोनों पार्टियां आप और भाजपा लोगों का फायदा उठाती है।”

जब इस बारे में आम आदमी पार्टी से दावेदार अंविका मित्तल से पूछा गया कि पार्टी द्वारा अगर उन्हें चुना जाता है, तो वह किन मुद्दों से साथ बाकी पार्टियों का सामना करेंगी? इसपर उनका कहना था,” अगर मुझे चुना जाता है, तो मैं सबसे पहले लोगों की सभी परेशानियों को दूर करुंगी और साथ ही शालीमार गांव की बदहाली को भी खत्म कर दूंगी।”

डिस्केलमर: सभी दावेदारों से बात कर ऐसा लगा कि सभी इस सेमीफाइनल के लिए अपनी अपनी तैयारियों के साथ तैयार हैं। साथ ही इस बार सभी एक—दूसरे के सामने दीवार बनने के लिए भी तैयार हैं।   

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments