मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। किसानों के मुद्दे और टूटी सड़कों को लेकर एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ व्याली चौक पर धरना प्रदर्शन किया और कहां कि प्रदेश में जो सड़कें लंबे समय से टूटी पड़ी है उन्हें किसानों के हवाले कर देना चाहिए। ताकि वहां किसान अनाज उगा कर देश का भला कर सके ।
किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है। इसी कड़ी में आज एनआईटी फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने स्थानीय लोगों और समर्थकों के साथ प्याली चौक पर अपना रोष व्यक्त किया। जहां उन्होंने किसानों का समर्थन किया वहीं उन्होंने मुख्य रूप से पिछले 2 सालों से टूटी हुई सड़कों को लेकर सरकार को चेताया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो सड़कें 2 साल से ज्यादा समय से टूटी फूटी पड़ी हैं और उन में गड्ढे हो चुके हैं जिसके चलते कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं ऐसी सड़कें जिनकी रिपेयर की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है मेरा सुझाव है कि सरकार उन्हें किसानों के हवाले कर दे ताकि किसान उस पर अनाज होगा कर देश का भला कर सके ।