काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने निगम के स्कूलों के लिए एक नया नियम निकाला है। इस नियम के तहत अब निगम के स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी टीचर को अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसकी मदद से उन्हें स्कूल शुरू होने के समय अपनी फोटो ऐप के जरिए भेजनी होगी और ऐसा ही कुछ उन्हें स्कूल खत्म होने के बाद भी करना होगा, ताकि पता चल सके कि वह कब तक स्कूल में उपस्थित है।
आपको बता दें कि फोटो के साथ–साथ शिक्षकों की लोकेशन भी ऐप के जरिए निगम तक पहुँचेगी, जिससे पता लगाया जा सकेगा कि वह स्कूल में मौजूद है भी या नहीं। ऐसे में कोई भी टीचर बिना स्कूल में आए अपनी हाजरी नहीं लगा सकता। निगम ने यह कदम स्कूलों के हालात सुधारने और प्रशासन को ठीक करने के लिए उठाया है।
आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम से पहले यह नियम दक्षिणी निगम में लागू हो चुका है। करीब तीन साल पहले लागू हुए इस नियम के जरिए सभी लोग कार्यालय पहुँच कर ही हाजरी लगाते है। यह नियम सिर्फ स्कूलों में ही नहीं बल्कि निगम के सभी कार्यालयों में लागू किया जाएगा।