Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़महाकुंभ की तैयारी हुई शुरु, दिल्ली में भी गूंजी गूंज

महाकुंभ की तैयारी हुई शुरु, दिल्ली में भी गूंजी गूंज

राकेश चावला, संवाददाता

दिल्ली।। उत्तराखंड के हरिद्वार में 27 फरवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है । जो लगभग 2 महीने चलकर  30 अप्रले को समाप्त हो जायगा। महाकुंभ पर्व की तैयारी को लेकर उत्तराखण्ड हरिद्वार जागरण धर्म के डॉ.आचार्य संतोष खंडूरी ने पूर्वी दिल्ली के आईपीएक्सटेंसन में  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि हरिद्वार में अगले माह से महाकुंभ पर्व शुरू होने जा रहा है। जिसकी तैयारी बड़े जोर शोर से की जा रही है।


पूर्वी दिल्ली के आईपीएक्सटेंसन में  डॉ. आचार्य संतोष खंडूरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हरिद्वार में लगने वाला कुंभ पर्व की तैयारी बड़े जोर शोर से चल रही है। हड़की पैड़ी सहित सभी घाटो की मरम्त कर दी गई है। सड़के ठीक कर दी गई , फ़्लाईओवर बनकर तैयार है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना को लेकर भी सरकार सतर्क है। जगह जगह मेडिकल सेंटर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यो की तैयारी पुख्ता कराई जा रही है ताकि कुम्भ शुरू होने उपरांत किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। शाही स्नान को लेकर विशेष रूप से तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ 11वर्ष में ही शुरू हो रहा है जबकि कुंभ 12 वर्ष के बाद होता रहा  है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments