Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला हिंसा का एक और मोस्ट वांटेड अपराधी दबोचा, 

दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला हिंसा का एक और मोस्ट वांटेड अपराधी दबोचा, 

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला हिंसा से जुड़े एक और मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एसीपी अत्तार सिंह , इंस्पेक्टर शिव कुमार ,पवन कुमार ,और कर्मबीर सिंह के टीम ने दिल्ली के स्वरुप नगर का रहने वाला पेशे से कार ए.सी.मकैनिक मनिंदर सिंह उर्फ़ मोनू को पौने आठ बजे पीतम पूरा सीडी ब्लॉक से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके घर के तलाशी के दौरान इसके कब्जे से दो तलवार भी मिली है जो उसने 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के दौरान लहराई थी।

 दरअसल दिल्ली पुलिस ऐसे तमाम लोगों की शिनाख्त में लगी थी जिनकी फुटेज टीवी चैनल या सोशल मीडिया में राष्ट्र विरोधी ताकतों को प्रेरित करते हुए दिखाई दे रहे थे। इनमें कई लोग तलवारें लहरा रहे थे , लाठियां लोहे की रोड ,कुल्हाड़ी से पुलिस वालों पर हमले करते हुए दिखाई दे रहे थे। ऐसे ही एक विडिओ में मनिदर सिंह उर्फ़ मोनू भी दिखाई दी रहा था। दिल्ली पुलिस को इसकी भी तलाश थी। गिरफ्तार अभियुक्त मनिंदर सिंह स्वीकार किया है कि उसने सोशल मीडिया के फेसबुक और व्हाट्सअप के जरिये लोगों को भड़काने का काम किया है और कट्टपंथी लोगों को उकसाने का काम किया है। यह शख्स नियमित रूप से दिल्ली के सिंधु बॉर्डर भी जाता था और वहां लीडरों द्वारा दिए जा रहे भाषों से काफी प्रेरित होता था। पूछताछ में मनिदर ने बताया की स्वरूप नगर इलाके में करीब आधा दर्जन लोग और भी है जो कटटरपंथी ताकतों से प्रेरित है। ये ट्रेक्टर रैली के साथ अपनी बाइक से  26 जनवरी को सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक तक गए थे। उस समय भी मनिदर के पास दो तलवारें थी। 

दिल्ली पुलिस के अनुसार मनिदर ने अपने अन्य अज्ञात पाँचों साथियों के साथ लाल किले में हथियारों के साथ प्रवेश किया। मनिंदर सिंह उर्फ़ मोनू ने हवा में तलवार लहराते हुए डांस भी किया और हिंसा के लिए प्रेरित भी किया और अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस प्रशासन के साथ हिंसा कर ऐतिहासिक ईमारत लाल किले को नुक्सान पहुंचने की वजह बने। पुलिस के अनुसार मनिदंर स्वरूप नगर इलाके में एक खाली पड़े प्लाट पर तलवारबाजी की स्कूल भी चलता है। इसके पास से मिले मोबाइल में लाल किले पर तलवार लहराने वाला के लम्बा वीडियो भी बरामद हुआ है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments