Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उपचुनाव के मैदान में उतरी सुरभि जाजू

उपचुनाव के मैदान में उतरी सुरभि जाजू

शिवानी मोरवाल, संवाददाता

दिल्ली। 28 फरवरी को दिल्ली की 5 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहें है। जिसमें सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 62 के लिए भाजपा की तरफ से उम्मीदवार के रुप में सुरभि जाजू को चुना गया है, जो पूर्व निगम पार्षद रेणु जाजू की पुत्रवधु है।

बता दें कि 8 फरवरी को सुरभि जाजू की नमांकन प्रक्रिया को पूरा कराने और लोगों को सम्बोधित करने के लिए शालीमार गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आदेश गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहां कि हमने इस उपचुनाव के लिए शालीमार गांव की एक साधारण सी कार्यकर्ता को चुना है। जो पूर्व निगम पार्षद की पुत्रवधु है और साथ ही कहां कि मुझे उम्मीद है कि शालीमार गांव की जनता ने जिस तरह से पूर्ण बहुमत के साथ स्वागीय निगम पार्षद रेणु जाजू को जिताया था। उसी तरह से सुरभि जाजू को भी बहुमत दिलायेगी।

कार्यक्रम में प्रत्याशी सुरभि जाजू का हौसला बढ़ते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि सुरभि जाजू पूर्ण रुप से बहुमत पाकर ये सीट भी भाजपा की झोली में डाल देंगी और साथ ही साथ हमारी उम्मीदों पर भी खरी उतरेंगी।

बता दें कि सुरभि जाजू पूर्व निगम पार्षद रेणु जाजू की पुत्रवधु और साथ ही कई सालों से भाजपा की कार्यकर्ता भी रही हैं। जब सुरभि जाजू के पुछा गया की शालामार गांव में किन मुद्दों के साथ वो मैदान में उतरने वाली है तो उनका कहना था कि सबसे पहले सफाई का मुद्दा है और इसी के साथ चुनाव जीतने के बाद मैं अपनी मम्मी (पूर्व निगम पार्षद) का डिस्पेंसरी बनाने के अधुरे सपने को पूरा करुंगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments