Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअपराधस्वरूप नगर - बदमाशों ने कार से कॉन्स्टेबल को रौंदने की कोशिस ,...

स्वरूप नगर – बदमाशों ने कार से कॉन्स्टेबल को रौंदने की कोशिस , कॉन्स्टेबल ने की दो राउंड फायरिंग 

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नार्थ दिल्ली .दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गोली मारने के मामले की चर्चा थमी है नहीं थी की पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आयी है .मामला शुक्रवार सुबह का है स्वरूप नगर थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र अपने साथी के साथ इलाके की गस्त में था .करीब सवा तीन बजे बी ब्लॉक में उसने एक हौंडा सिटी कार को आते हुए देखा .सिपाही ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन कार सवार ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ़्तार तेज़ कर भागने लगा .सिपाही ने बाइक से कार का पीछा किया तभी  उसके साथी ने बाइक से कूदकर कार का पीछा किया .कुछ दूरी पर जाकर कार रुक गयी और अचानक कार को मोड़कर उनकी तरफ आया और बाइक पर चढ़ा दी लेकिन इससे पहले जित्नेद्र बाइक से कूद गया .जितेंद्र ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कार के पहिये पर दो राउंड फायरिंग कर कार को रोकने की कोशिस की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. चालक कार लेकर फरार हो गया .इस घटना की जानकारी आला अधिकारीयों को दी गयी .पुलिस को मौके पर दो कारतूस भी मिले है .
पुलिस ने मामला  दर्ज़ कर जांच शुरू की .पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसे कार का नंबर भी मिल गया .कार मालिक से सम्पर्क किया गया तो पता चला की कार बुध विहार इलाके से चुराई गयी थी .तमाम हालातों को देखते हुए पुलिस अनुमान लगा रही है की वे बदमाश चोरी की कार से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिस में थे . लेकिन गस्त पर मौजूद पुलिस से उनका आमना सामना हो गया . यह घटना भी उसी तरह की है जैसे भलस्वा इलाके में हुई थी .भलस्वा इलाके में भी कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ने बाइक पर सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी थी .गोली सिपाही के पेट में लगी थी और उसकी हालत अब भी स्थिर बनी हुयी है .बदमाश बाइक छोड़कर भागे थे ,वह बाइक भी कुंडली हरियाणा से चुराई गयी थी .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments