Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में एक कंपनी में लगी भीषण आग

फरीदाबाद में एक कंपनी में लगी भीषण आग

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में सेक्टर 24 स्थित अलमेक टूल्स नाम की कंपनी में भीषण आग लग गई आग लगने के कारणों को शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। बता दें कि कंपनी में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया और आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन जब तक फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक कंपनी के कर्मचारियों ने समय रहते कंपनी में लगे अग्निसमान उपकरणों से आग पर काबू पा लिया।


यह तस्वीरें फरीदाबाद के सेक्टर 24 स्थित एलमेक टूल्स कंपनी की है जहां पर आज कंपनी की छत पर पड़े कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कंपनी में अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसकी सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी गई।आग लगने के कारणों के कारणों को शार्ट शर्किट बताया जा रहा है ।

बता दें कि आग लगने के बाद मुस्तेदी दिखाते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी में लगे अग्नि शमन उपकरणों से कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पा लिया । बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कम्पनी में कोई बड़ा हादसा हो सकता था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments