मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एन सी आर। बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में सरकारी स्कूल की दीवार के बीच एक आवारा जानवर फस गया और उसने तड़प तड़प कर वहीं दम तोड़ दिया। आवारा जानवर की दर्दनाक मौत के बाद स्थानीय लोगों ने गौ सेवा करने वाले समाजसेवियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
करीब ढाई घंटे मशक्कत करने के बाद वह आवारा जानवर को वहां से निकालने में कामयाब हुए। और उसे बाहर निकाल कर उसका अंतिम संस्कार किया। बातचीत के दौरान गौ सेवा करने वाले शिवा ने बताया कि उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया जिसके बाद ही उन्हें इसकी सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद ही उनकी टीम रेसक्यू के लिए निकल गई थी। लेकिन उससे पहले ही आवारा जानवर ने दम तोड़ दिया। इस घटना के जरिए सरकारी स्कूल की एक लापरवाही भी सामने आई है। कोई आवारा जानवर अगर स्कूल के अंदर घुस सकता है तो इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।