Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल - शिवचरण गोयल

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल – शिवचरण गोयल

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य नीतियों को आगे बढ़ाने के साथ – साथ मोती नगर विधानसभा में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर कर विकास की राह पर ले जाते हुए विधायक शिवचरण गोयल ने भी एक कदम उठाया है। शिवचरण गोयल ने आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में बच्चों के खेल उपकरण और ऑपरेशन थिएटर में टेबल व लाईट का उद्घाटन किया।

फीता काटने के बाद उन्होंने बताया कि मरीजों के साथ जो छोटे बच्चे होते है उनकी सहूलियत के लिए अस्पताल में खेल उपकरण लगवाए गए है, ताकि छोटे बच्चे यहाँ पर अपना समय बिता सके। साथ ही ऑपरेशन थियेटर में लाईट की भी व्यवस्था की गई है, जो मरीजों के ऑपरेशन में मददगार साबित होगी।

व्यवस्था के बारे में बताने के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल में नई ईमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे आने वाले समय में बैड की सुविधा बढ़ कर लगभग 370 हो जाएगी। जो कि आगे चल कर लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments