-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। भारत विकास परिषद दिल्ली मध्य प्रांत के चुनाव वार्षिक साधारण सभा के साथ सम्पन्न हो गए है। परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत गर्ग ,राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती रश्मि गोयल व प्रांत के मुख्य संघरक्ष पूर्व महापौर के सानिध्य में सम्पन्न हुए चुनाव में राकेश शर्मा अध्यक्ष ,आशुतोष गुप्ता को महासचिव , व एडवोकेट राकेश कुमार को वित्त सचिव नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर कोरोना काल में परिषद मध्य प्रान्त द्वारा किये गए कार्यों की सराहनाह करते हुए अध्यक्ष श्री सुभाष मनोचा और महासचिव राकेश शर्मा ने कहा की कोरोना काल में परिषद ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतर काम किया और प्रात की सभी शाखाओं ने राहत कार्य एवं पीएम केयर फण्ड में चार लाख रुपये की सहयोग राशि केंद्रीय कर्यालय में जमा की। वित्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने अपनी वित्त वहां उपस्थित परिषद के सभी लोगों के साथ सांझा की। उपाध्यक्ष सेवा श्री अरिहंत जैन ने कोरोना काल में रोल रोटी बैंक के बारें में बताते हुए कहा की इस अभियान में रोल रोटी बैंक ने लोगों को स्वादिष्ट भोजन तो उपलब्ध कराया। यह रोटी परिषद से जुड़े लोगों के घरों से बनवाकर वितरित की जाती थी।
इसके आलावा अनीमिया मुक्त दिल्ली अभियान में भी बढ़चढ़कर भागा लिया। संघठन सचिव अनिल गॉड संगठन सचिव श्री अनिल गौड़ जी एवं महिला प्रमुख श्रीमती श्वेता आशुधानी जी ने शाखाओं में प्रवास एवं महिलाओं के कार्यक्रमो की जानकारी दी। भारत को जानो प्रकल्प संयोजिका श्रीमती दीप्ति गोयल ने भी प्रांत द्वारा भारत को जानो की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनीत गर्ग जी एवं राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती रश्मि गोयला जी ने दिल्ली प्रांत मध्य की टीम को केंद्रीय कार्यालय द्वारा अनुशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनीत गर्ग जी ने संगठन को शक्तिशाली बनाने हेतु प्रेरणादायक मार्गदर्शन किया, प्रांत मुख्य संरक्षक एवं पूर्व महापौर श्री महेश चंद शर्मा जी ने सेवा एवं संस्कार प्रकल्पों में और अधिक एवं विशेष कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।