संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। दिल्ली में आज विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ हुई। आपको बता दे की LG अनिल बैजल ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आप सरकार की उपलब्धियों को गिनाया सबसे पहले उन्होंने कोविड काल के दौरान केजरीवाल द्वारा स्थापित प्लाजमा बैंक का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में देश का पहला प्लाज़्मा बैंक स्थापित किया गया साथ ही मेडिकल बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई गई. उन्होंने बताया कि कोविड काल के दौरान टैक्सी और ऑटो टैक्सी चालकों को वित्तीय मदद और भोजन की सुविधा दी गई. 71 लाख लोगों को मुफ़्त राशन मुहैया कराया गया।
आपको बता दे की उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने भाषण में 30 अहम बाते कही, उन्हौने दिल्ली में कोरोना के पेडमिक समय से लेकर रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ तक की बात कही।
बता दे की ये बजट इस बार कई मायनों में खास होने वाला है। जानकारी के अनुसार इस बार बजट में देशभक्ति की खास झलक देखने को मिल सकती है। और साथ इस बार का बजट कोरोना के कारण रुके विकास पर भी काफी असर डालने वाला है। पर अब देखने वाली बात ये होगी मंगलवार को पेश बजट में और क्या खास होने वाला है।