मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। बल्लभगढ़ की ट्रेन की पटरी के समीप बने एक गड्ढे में गाय जा गिरी। लोगों ने खुद गाय को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन जब जह ऐसा नहीं कर पाए तो उन्होंने इसकी सूचना गौ सेवा धाम चिकित्सालय के शिवा दी।
जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही शिवा अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। जहां जा कर पता चला कि गाय दे दीवारों के बीच बने गड्ढे में काफी बुरी तरह से फस गई है। जिसके बाद उन्होंने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर गाय को बाहर निकाल लिया।
काफी जद्दोजहद के बाद गौ सेवा धाम चिकित्सालय के लोगों द्वारा गाय को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया था। आपको बता दें कि गाय के इस तरह फसने या गढ्ढे में गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। ऐसी ही वारदात कई बार देखने को मिलती रहती है।