Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधदेश की राजधानी में बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी

देश की राजधानी में बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी

  • आखिर क्या कर रही थी दिल्ली पुलिस
  • एक शख्स को सरेआम गोलियों से भूना दिया गया
  • राजधानी में सनसनीखेज वारदात

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली।। राजधानी में बैखोफ अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है। आपको बता दें ये मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है। जहां अज्ञात हमलावर ने मंगलवार की सुबह एक शख्स को सरेआम गोलियों से भून दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अनिल आग्रवाल के रूप में हुई है जो की पेश से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।

बताया जा रहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल अग्रवाल जब मंगलवार सुबह अपने घर से बाहर थे, तभी स्कूटी पर सवार हमलावर उनके पास आए। इससे पहले वो कुछ समझ पाते हमलावर ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फराप हो गया। गोली पास आकर मारी गई थी , लिहाजा अनिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वारदात के बाद पुलिस को इसी सुचना दी गई। हालांकि पुलिस सुचना मिलते ही तुरंत घटनस्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक हमलावर पुलिस से काफी दूर जा चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उसके बाद पुलिस अपनी तफतीश में जुट गई। बता दें कि फिलहाल पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ताकि हमलावर का कोई सुराग मिल सके। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments