काव्या बजाज, संवाददाता
Ministry of urban affairs ने गुरुवार को इज़ ऑफ लिविंग रैंकिंग 2020 जारी की है। करीब तीन करोड़ की आबादी वाली दिल्ली इज़ ऑफ लिविंग रैंकिंग के हिसाब से 13वें नंबर पर है। जी हां दिल्ली भी उन शहरों में शामिल हो गई है जो इस रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।
इस रैंकिंग में सभी शहरों को दो श्रेणी में बाटां गया था। पहली श्रेणी में वो शहर थे जिनकी आबादी 10 लाख से कम है और दूसरी श्रेणी में 10 लाख की आबादी से ज्यादा वाले शहर शामिल थे। राजधानी को भी 10 लाख से उपर की श्रेणी में शामिल किया गया था। जनता से मिले फीडबैक के आकड़ों के हिसाब से दिल्ली टॉप 10 से बाहर हो गई।
शहरों को रैंकिग देने के लिए कुछ चीज़ों को ध्यान में रखा गया था जिसमें शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य, आवास और आश्रय, साफ सफाई, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक विकास, आर्थिक अवसर, पर्यावरण, हरित क्षेत्र, इमारतें, जैसी कई चीज़े शामिल थी। इसको ध्यान में रखते हुए एक सर्वे किया गया था जिसमें करीब 32 लाख 20 हज़ार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसकी वजह से दिल्ली को 13वां स्थान मिला है।