संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।। दिल्ली में बुधवार को बड़ी घटना होने से टल गई। आपको बता दें कि बुधवार सुबह सफदरजंग अस्पताल के ICU वार्ड में सुबह आग लग गई, लेकिन शुक्र की बात यह रही कि वहां भर्ती सभी 50 मरीजों को समय रहते शिफ्ट कर दिया गया। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जिस तरह से तेजी दिखाई, उससे इस पर समय रहते काबू पा लिया गया।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सुबह उस वक्त भगदड़ मच गई, जब एक आईसीयू वॉर्ड में आग लगने की सूचना मिली। जानकारी के मुताबिक ब्लॉक-एच में वॉर्ड नंबर-11, जो कि आईसीयू वॉर्ड है उसके वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते फैल गई।
हालांकि इस वॉर्ड में भर्ती 50 मरीजों को सुरक्षित दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। इस आग पर दिल्ली फायर सर्विस की नौ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया।