नई दिल्ली। दिल्ली विश्व विद्यालय में शिक्षकों को वेतन ना मिलने की वजह से सरकार और शिक्षकों के बीच तकरार चल रही थी। जहां शिक्षक आरोप लगा रहे थे कि सरकार ने नका वेतन नहीं दिया तो वही सरकार भी कह रही थी कि उन्होंने सभी फंड पहले ही जारी कर दिए है। लेकिन इन सब के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके समाधान के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल उन्होंने कहा है कि कॉलेज अपने किसी भी फंड का इस्तेमाल शिक्षकों को वेतन देने के लिए कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले उन्हें सरकार को इस बारे में जानकारी देनी होगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि शिक्षकों को वेतन देना सरकार की जिम्मेदारी है। जिसके लिए उन्हेंने 28.24 करेड़ रुपए जारी करने का लान भी किया है।
साथ ही उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिया और कहा कि वह इस मामले पर विशव विद्यालय के कुलपति से बातचीत करेंगे और कोशिश करेंगे कि आगे चल कर किसी को भी ऐसी परेशानियां दोबारा ना झेलनी पड़े।