शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना तो होली के रंग भी हुए बेरंग। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए अब दिल्ली सरकार भी सर्तक हो गई, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने होली को लेकर गाईडलाइंस जारी कर दी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है और साथ ही अगर सार्वजनिक जगहों पर उत्सव मनाने के लिए लोग जमा होगें तो कोरोना के बढ़ने का डर भी होगा। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि इस बार दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर होली समेत दूसरे त्योहारों को नहीं मनाया जायेगा। और साथ होली और बाकी त्यौहारों को मनाने के लिए लोगों के जामा होने पर रोक भी लगा दी गई है।
आपको बता दे कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। हलांकि स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है।