Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पेट्रोल ओर डीजल के दाम बढ़ने पर बढ़ी सीएनजी गाड़ियों की तादाद

पेट्रोल ओर डीजल के दाम बढ़ने पर बढ़ी सीएनजी गाड़ियों की तादाद

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। पेट्रोल ओर डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में सीएनजी से चलने वाली कारों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन से पहले के मुकाबले अब हर महीने सीएनजी गाड़ियों के बेड़े में शामिल होने वाले वाहनों की तादाद दोगुणा से भी अधिक हो गई है। इसकी एक वजह यह भी मानी जा रही है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पेट्रोल के दामों में लगभग 55 फीसदी का अंतर आ गया है।


दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले दिल्ली में हर महीने सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की संख्या में 4 हजार की बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा दोगुणा से भी अधिक होकर औसतन 10 हजार गाड़ियों का हो गया है। इनमें सीएनजी पर आने वाली नई कारें और सीएनजी किट लगवाने वाली पुरानी कारें दोनों ही शामिल हैं।


अधिकारियों का कहना है कि हाल के कुछ महीनों में जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, उसके बाद सीएनजी की डिमांड में भी बढ़ोतरी होती नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments