संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 106 दिन से जारी है। आपको बता दे कि सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान आंदोलन को धार देने की रणनीति बना रहे हैं। इसके तहत अधिक से अधिक लोगों से आगामी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की गई है। युवाओं से 23 मार्च को धरना स्थलों पर आने का भी आह्वान किया गया है।
बता दे कि 15 मार्च को होने वाले प्रदर्शन के लिए भी भीड़ जुटाई जा रही है। किसान नेताओं का कहना है कि बॉर्डर पर संख्या में कमी नहीं आई है। खेतीबाड़ी के काम के चलते किसान अलग-अलग समय में बॉर्डर आ रहे हैं।
बृहस्पतिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि ग़ाजीपुर बॉर्डर से किसान गांव जा रहे हैं। यहां निरंतर किसानों का आवागमन लगा हुआ है। गर्मियों के हिसाब से सभी टेंट भी तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि15 मार्च को कारपोरेट के विरोध में प्रदर्शन होगा।