संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। अगर आप किसी बीमारी से गंभीर रुप से जूझ रहे हैं और डॉक्टर ने एमआरआई, सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी है। लेकिन अस्पताल के लंबी डेट से जूझ रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपको लिए है जो आपको राहत दे सकती है। दिल्ली में सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच अब सिर्फ 50 रुपये में करवा सकते हैं।
अब इस जांच के लिए आपकी जेब पर कोई असर नहीं पडेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि यह टेस्ट का लंगर कहां चल रहा है? दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में एक केंद्र तैयार किया है, जिसे ‘टेस्ट का लंगर’ नाम दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी कमेटी ने दिल्ली के बाला साहिब गुरुद्वारे में मुफ्त डायलेसिस सेंटर शुरू किया था। 101 बेड्स की व्यवस्था की गई है. एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रसाउंड और एक्स-रे के लिए बीपीएल कैटेगरी के लोगों को सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करने होंगे। अगर वो 50 रुपये भी देने में असमर्थ हैं तो उसकी जांच मुफ्त की जाएगी। वहीं सामान्य श्रेणी के लोगों को 700 से 800 रुपये का भुगतान करना होगा।