Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिदिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया MSP का नया Formula

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया MSP का नया Formula

दिल्ली दर्पण टीवी

  • अरविंद केजरीवाल ने बताया एमएसपी का नया फॉर्मुला
  • किसान महपंचायत में बोलते हुए केजरीवाल ने रखी अपनी बात
  • किसानों से कहा सरकार को भी बता दो ये फॉर्मुला
  • 23 की 23 फसलें एमएसपी पर उठा सकती है – केजरीवाल

नई दिल्ली : मेरठ में किसान महपंचायत में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमएसपी कानून के लिए एक नया फॉर्मुला तराशा है, दरअसल ये बात उन्होनें किसानों को संबोधित करते हुए बोली और उसके बाद फॉर्मुला भी किसानों को बताया ।

अरविंद केजरीवाल की तस्वीर

आइये जानते हैं अरविंद केजरीवाल की स्जिपीच के मुख्य बिंदू :

  1. अरविंद केजरीवाल ने बताया एमएसपी का नया फॉर्मुला
  2. किसान महपंचायत में बोलते हुए केजरीवाल ने रखी अपनी बात
  3. किसानों से कहा सरकार को भी बता दो ये फॉर्मुला
  4. 23 की 23 फसलें एमएसपी पर उठा सकती है – केजरीवाल
  5. जितने पैसे सरकार देगी उतनी फसल भी मिलेगी – केजरीवाल
  6. किसी तरह का कोई भी घाटा सरकार को नहीं होगी – केजरीवाल
  7. सरकार को थोड़ा घाटा हो भी तो किसानों के लिए इतना तो कर ही सकते हैं – केजरीवाल
  8. हमारी पार्टी हमेशा किसानों के साथ थी, है और रहेगी – केजरीवाल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments