संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।। आज से लोग सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोराना का टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए सभी अस्पतालों में तैयारी पूरी हो गई है। बता दे कि कोरोना को बढ़ते देख दिल्ली सरकार ने टीकाकरण को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बढ़ाए जा रहे हैं। केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर एक हजार तक किया जाएगा।
सभी अस्पताल को कम से कम छह केंद्रों पर टीकाकरण करने को कहा गया है। सोमवार से रात 9 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण वालों को टीका लगेगा। इसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर पंजीकरण कराने वालों का टीकाकरण होगा।
कोविड नियमों पर सरकार सख्त
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोविड से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। पुलिस व प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि लापरवाही करने वालों के चालान करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना भी सुनिश्चित कराया जाए। जैन ने कहा कि संक्रमितों की पहचान के लिए रिकॉर्ड स्तर पर जांच की जा रही है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को भी काफी बढ़ाया गया है।