संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से जुझना पड़ेगा। जी हां सोमवार और मंगलवार की सुबह पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। आपको बता दे की दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च की शाम और 9 मार्च की सुबह बवाना, सुल्तानपुर डबास, पूठ खुर्द, बरवाला, माजरा डबास, चांदपुर, वार्ड 35 कंझावला के सहित 36 रानी खेरा और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।
दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चढ्ढा ने बताया कि हरियाणा ने दिल्ली में आने वाले कच्चे पानी की सप्लाई में कटौती कर दी है। इसकी वजह से राजधानी में पानी का उत्पादन अब कम हो गया है। इस वजह से डिमांड और सप्लाई का अंतर बढ़ रहा है।
डीजेबी के अनुसार तापमान बढ़ने के साथ पानी की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। मौजूदा समय में हरियाणा सीएलसी कनाल से 549.16 क्यूसेक पानी छोड़ रहा है, जबकि यहां से 683 क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ा जाना चाहिए। इसी तरह डीएसबी कनाल से भी 330 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना चाहिए। लेकिन यहां से भी महज 306.63 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।