Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में कोरोना का शिकार बन रहे है युवा- गुलेरिया

दिल्ली में कोरोना का शिकार बन रहे है युवा- गुलेरिया

नई दिल्ली।। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना युवाओं को अपनी चपेट में ज्यादा ले रहा है। हालांकि उनमें लक्षण हल्के हैं। बता दें कि डॉ. गुलेरिया ने दिल्ली में कोरोंना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी को सचेत रहने की सलाह दी है।

उनका कहना है कि संक्रमण अधिक उम्र वाले लोगों में फैल सकता है और लक्षण भी गंभीर किस्म के हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर स्वास्थ्य संसाधनों पर बोझ पड़ सकता है।

कोरोना को देखते हुए इस समय देश के कई हिस्सों में तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और साथ ही लॉकडाउन के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं। इसे लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालात को देखते हुए अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments