Tuesday, February 25, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली।। देश में कोरोना किस कदर भयानक रूप ले रहा है इसकी एक तस्वीर राजधानी दिल्ली से सामने आई है जहां के प्रतिष्ठित सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक संक्रमित सभी डॉक्टरों का वैक्सीनेशन हो चुका है यानि सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है। हालांकि सभी 32 डॉक्टर होम क्वारंटीन में है जबकि पांच डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहींआपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 7,437 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण दर भी पिछले दिन की 6.1 प्रतिशत से बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में काफी वृद्धि हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments