नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन ऑक्सीजन की कमी के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। शनिवार को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ये सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।
इस पर जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर डीके बालुजा का कहना है कि अस्पताल में फिलहाल सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन ही बची है। यहां 200 लोग ऐसे है जिनकी जिंदगी दांव लगी है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण ही हमने कल रात यानी शुक्रवार को 20 लोगों को खो दिया।
इस संकट में दिल्ली के बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एससीएल गुप्ता ने बताया कि हमें एक दिन में कम से कम आठ हज़ार लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इस भारी आपदा की स्थिति में हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिला है, अगला 500 लीटर ऑक्सीजन कब मिला पता नहीं? फिलहाल बत्रा अस्पताल में 350 मरीज है जिनमें से 48 आईसीयू में है।