अविशा मिश्रा, संवाददाता
नई दिल्ली।। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को एनकाउंटर के बाद कुख्यात बदमाश राजू को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि राजू मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली कि राजू अवैध हथियारों की खेप लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने शांति वन से गीता कॉलोनी की ओर जा रहे रूट से कश्मीरी गेट आईएसबीटी की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैप लगाया। जैसे ही एक स्कूटी पर सवार राजू दिखा उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बजाए रुकने के उसने फरार होने का प्रयास किया। जब उसे जबरन रोका गया तो उसने पुलिस पर 4 राउंड गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी उस पर फायरिंग की। जिसकी वजह से बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी। उसे तुरंत ही एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार राजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। वही बता दें कि उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, डकैती और जबरन वसूली जैसे संगीन मामले शामिल हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली दर्पण टीवी…