Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeखेलमोहित व हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी, इंडियन नेवी ओम नाथ सूद क्रिकेट...

मोहित व हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी, इंडियन नेवी ओम नाथ सूद क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में

अंशुल त्यागी, संवाददाता

नई दिल्ली। मोहित अहलावत के 44 गेंदों पर चार छक्कों व सात चौकों की मदद से बने नाबाद 69 रन व हार्दिक सेठी के 70 गेंदों पर एक छक्के व आठ चौकों की मदद से बने 63 रनों की आकर्षक बल्लेबाजी की बदौलत इंडियन नेवी, विशाखापट्टनम ने 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेठी स्पोर्ट्स को छः विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पहले खेलते हुए सेठी स्पोर्ट्स ने 37.1 ओवरों में 217 रन बनाए। इस में प्रतीक रमन के 61 गेंदों पर चार छक्कों व पांच चौकों की मदद से बनाए गए 69 रन शामिल हैं। केशव डबास ने 32 रन बनाए। लक्षमण सिंह, नितिन तंवर व अरुण बामल ने दो – दो विकेट लिए। सेठी स्पोर्ट्स ने अपने अंतिम 5 विकेट मात्र 22 रनों में ही गंवा दिए। मुख्य अतिथि राकेश राणा ने कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित अहलावत को दिया जबकि विशेष मेहमान मुकेश शर्मा ने प्रतीक रमन को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।

जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से उत्तरी नेवी की टीम को मध्यम तेज़ गति के गेंदबाज रोहन राणा ने डबल झटका देकर कुछ उम्मीद जगाई। लेकिन दूसरे छोर से साथ न मिला। इसके बाद कप्तान अंशुल गुप्ता ने एल बी डब्लू होने से पूर्व 46 रन बनाये। रोहन राणा ने 22 रनों पर दो विकेट लिए।

मुख्य स्कोर : सेठी स्पोर्ट्स 37.1 ओवरों में 217 रन (प्रतीक रमन 69, केशव डबास 32, रोहन राणा 24, लक्ष्य कुंद्रा 24, लाखन सिंह 2/27, नितिन तंवर 2/36, अरुण बामल 2/40)। इंडियन नेवी 33.5 ओवरों में चार विकेट पर 218 रन (मोहित अहलावत 69 नाबाद, हार्दिक सेठी 63, अंशुल गुप्ता 46, रोहन राणा 2/22)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments