राकेश चावला, संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी में पिछले कुछ दिनों दिल्ली पुलिस ने ये साबित कर दिया है कि वो क्यों दिल की पुलिस है.. इसी कड़ी में दिलशाद गार्डन इलाके में स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती तकरीबन 700 लोगों की जान शाहदरा जिला पुलिस ने समय से ऑक्सीजन अस्पताल में पहुंचाकर बचा ली।
दरअसल शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम को नोडल ऑफिसर विक्रम सिंह से जानकारी मिली कि ज़ीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाला है. गाजियाबाद के मोदीनगर से जीटीबी अस्पताल ऑक्सीजन का टैंकर जल्द से जल्द लाया जाना है।
इस बात को सुनते ही आर साथिया तुरंत एक्टिव हुए और तुरंत थाना जीटीबी को गाजियाबाद से ऑक्सीजन टैंकर लाने में मदद करने का आदेश दिया जिसकी बाद जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम ने गाजियाबाद पुलिस से मदद मांगी और गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर महज 1 घंटे में ग्रीन कॉरिडर तैयार कर मोदीनगर से ऑक्सीजन टैंकर ज़ीटीबी अस्पताल पहुंचा सैंकड़ों की स्वांस को बचा लिया,,, दिल्ली दर्पण टीवी भी दिल की पुलिस के ऐसे जवानों को सलाम करता है…