मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। फरीदाबाद लगातार बिगड़ते कोरोना वायरस के मामला से निपटने के लिए प्रशासन पुरी कोशिश कर रही है तो वही लोग भी इस कोशिश में लगे हुए हैं कि कैसे कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात मिले इसी को लेकर बल्लभगढ़ सब्जी मंडी आढ़तियों ने मिलकर सब्जी मंडी में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया उनका मानना है कि सैनिटाइजर के छिड़काव से कुछ हद तक इस महामारी से बचाव हो सकता है।
आपको बता दे की कोरोना को देखते हुए मंडी दुकानदार और प्रधान ने मिलकर सब्जी मंडी के टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया है और सब्जी के थोक विक्रेता दुकानदार सुबह 5:00 बजे से और 11:00 बजे तक ही दुकान खोलेंगे इससे लोगों में कुछ हद तक जागरुकता आएगी और लोग अपने आप को इस वैश्विक महामारी से बचाने का प्रयास करेंगे।