संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।। दुनियाभर में इस समय कोरोना के वैक्सीन के तेजी से निर्माण और लोगों को समुचित आपूर्ति कराने की रेस देखने को मिल रही है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका देने और आपूर्ति को सुचारू रखने के उद्देश्य से अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मॉडर्ना के कोविड-19 टीके में दो बदलावों को मंजूरी दी है।
इन बदलावों के बाद अब वैक्सीन की हर शीशी में पहले से ज्यादा खुराक आ सकेंगी। यहां आपको बता दें कि अमेरिकी बायोटेक कंपनी ने मॉडर्ना वैक्सीन तैयार किया है। कंपनी ने जल्द ही इन बदलावों को प्रयोग में लाने की बात कही है।अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा किए गए बदलावों में सबसे पहले नई शीशियों को मंजूरी दी गई है। इन शीशीयों में अब 10 की जगह 15 खुराक वैक्सीन आ सकेगी।
अधिकारियों के मुताबिक इससे आपूर्ति मजबूत होगी और टीकाकरण की रफ्तार में भी तेजी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, नियामकों ने कहा कि प्रदाता शुरुआती 10 खुराक वाली शीशियों से सुरक्षित तरीके से 11 खुराक निकाल सकते हैं।मॉडर्ना ने एक बयान में कहा कि वह आने वाले दिनों में 15 खुराक वाली शीशियों की आपूर्ति शुरू कर देगी। इसके अलावा कंपनी ने एफडीए को एक आंकड़ा सौंपा है जिसमें यह दिखाया गया है कि विभिन्न प्रकार की सुइयों का इस्तेमाल कर प्रत्येक शीशी से कितनी खुराक प्राप्त की जा सकती हैं।