तेजस्विनी पटेल, संवाददाता
नई दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अभी ठीक से दस्तक भी नहीं दी, लेकिन बिजली बिल की दोहरी मार उपभोक्ताओं पर पड़ने लगी है। बिजली बिल में जहां उपभोक्ताओं का बिजली खर्च बढ़ने से बिल में सब्सिडी कम मिल रही है तो वहीं मीटर लोड बढ़ाने को लेकर भी उपभोक्ताओं की परेशानी दिखने लगी है।
खास बात यह है कि जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत पिछले दिनों कम हुई उनके भी मीटर का लोड बढ़ाने के मैसेज भेजने निजी बिजली कंपनियों ने शुरू कर दिए हैं। वहीं जिनके लोड चार्ज पहले से बढ़े हुए हैं उनके बिजली बिल में कमी होने के बावजूद लोड चार्ज कम करने की कोई पहल नहीं की जा रही है।दिल्ली में बिजली बिल पर भले ही सब्सिडी को लेकर उपभोक्ताओं को राहत है तो दूसरी तरफ बिजली वितरण कंपनियां कई तरह के शुल्क लेकर बिजली बिल भेजती हैं। इन दिनों बिजली मीटर चार्ज बढ़ाने की कवायद चल रही है।
दरअसल लोड चार्ज बढ़ते ही इसका चार्ज बिजली बिल में जुड़ जाता है। अगर किसी का पांच किलोवॉट का मीटर लोड चार्ज है तो उससे पांच सौ रुपये हर महीना देना ही है। भले ही उपभोक्ता ने एक यूनिट बिजली बिल की खपत नहीं की है। गर्मी बढ़ते ही मीटर लोड चार्ज बढ़ाने का काम बिजली कंपनियां शुरू कर देती हैं।