Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की हुई शुरुआत

कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की हुई शुरुआत

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली।। दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वैक्सीन अभियान का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसके तहत 45 साल से अधिक उम्र के 65 लाख लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।

देशभर में वैक्सीनेशन का अभियान जोरों शोरों से चल रहा है वहीं अब दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वैक्सीन अभियान का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि पहला चरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था जिसमें दिल्ली के 3.6 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मी एवं अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीका लगाया गया था। वहीं दूसरे चरण में, 60 वर्ष से अधिक उम्र और पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित 45-59 साल के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया था।

जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में, जो लोग एक जनवरी 2022 को 45 साल और इससे अधिक उम्र के होंगे, वे टीकाकरण के पात्र हैं, चाहे उन्हें कोई बीमारी हो या नहीं। उधर, दिल्ली में बीते दिन 25 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया और अब तक उनमें से मात्र एक में प्रतिकूल प्रभाव सामने आये हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments