संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजेश शर्मा के शानदार हरफनमौला खेल 84 रन (2 छक्के, 9 चौके, 57 गेंदे 26 रनों पर चार विकेट), अभिमन्यु ईश्वरन के शतक 121 रन (11 चौके 112 गेंदे) व सूरज राठौर की घातक गेंदबाजी 12 रन पर चार विकेट की बदौलत वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर मैदान पर खेले जा रहे 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनेट क्रिकेट क्लब पर 154 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि एम सी पाण्डेय (नॉर्दर्न हेड, एवेरेस्ट मसाला कंपनी) ने राजेश शर्मा को कुबेर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया जबकि विशेष मेहमान दीपक जोशी ने अभिमन्यु ईश्वरन व सूरज राठौर को पारकी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।
पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता पाकर वेस्ट दिल्ली का कप्तान प्रदीप मलिक नव परबेजा की मैच की पहली गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठा। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन 121 रन व अक्षय सैनी 45 रन ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़ दिए। अभिमन्यु व राजेश शर्मा 84 रन ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े। नमन तिवारी व मयंक यादव ने दो-दो विकेट लिए। जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य पाने उतरी सोनेट की टीम बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले राजेश शर्मा व सूरज राठौर की शानदार गेंदबाज़ी के चलते 29.1 ओवरों में मात्र 124 रनों पर ही ढेर हो गई। शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 28 रन,आयुष बडोनी ने 24 व नमन तिवारी ने 23 रन बनाए।