Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़CBSE ने अपने छात्रों के लिए जारी किया टोल-फ्री नंबर

CBSE ने अपने छात्रों के लिए जारी किया टोल-फ्री नंबर

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और बारहवीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और अभिभावक काफी तनाव में है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब बच्चों में डर के इस माहौल को दूर करेगा। इसके लिए बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए टेली-काउंसलिंग की शुरूआत की है। इस टेली काउंसलिंग के माध्यम से वह अपनी समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1800118004 जारी किया गया है।

सीबीएसई ने सोमवार से इस टेलीकाउंसलिंग सेवा की शुरुआत कर दी है। इस पर देशभर से 83 विशेषज्ञ व 24 प्रिंसिपल छात्रों व उनके अभिभावकों की शंकाओं, परेशानियों व तनाव संबंधी सवालों को लेकर काउंसलिंग करेंगे। विद्यार्थी और अभिभावक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

इससे पहले बोर्ड ने मई की शुरुआत में सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ एप की शुरुआत की थी। उसकी सफलता के बाद ही बोर्ड ने अब टेली काउंसलिंग सेवा की शुरुआत की है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments