तेजस्विनी पटेल,संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी में अब कोरोना से हालात काबू में आ गए हैं. रविवार को 55 दिन बाद 2 हजार से कम मामले आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 3 प्रतिशत से भी कम हो गई है। हालांकि मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 189 लोगों की मौत हुई है। इसकी तुलना 55 दिन पहले हुई मौतों के आंकड़ों से करें तो यह करीब 30 गुना ज्यादा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 1649 मामले सामने आए। अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,16,868 हो गई है। इनमें से 13,66,056 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 5158 मरीज ठीक हुए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 23,202 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले घटकर 27,610 हो गए हैं। मृत्यु दर बढ़कर 1.64 प्रतिशत हो गई है। कुल संक्रमण दर 7.58 प्रतिशत है। विभिन्न अस्पतालों में 9,660 और कोविड केयर सेंटरों में 457 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 15,844 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 68,043 सैंपल की जांच की गई। इनमें आरटीपीसीआर से 46,745 और रैपिड एटिजेन से 21,298 टेस्ट किए गए। इस दिन संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत थी। अब तक 1 करोड़ 87 लाख 27 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन 46,750 है।