संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण से हालात तेजी से ठीक होते जा रहे हैं, जिस रफ्तार से पिछले महीने मामले बढ़ रहे थे उसी रफ्तार से अब कम भी होने लगे हैं। स्थिति में हो रहे सुधार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो सप्ताह में ही दैनिक मामलों में 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा की कमी आई है।
जिसके बाद एक्पर्ट कहना है कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर का पीक गुजर चुका है ।अब कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जाएगा। दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने शुरू हो गए थे।
एम्स के डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने उम्मीद जताई है और कहां है कि आने वाले एक से दो सप्ताह में दैनिक मामलों की संख्या घटकर 2 से 3 हजार के बीच पहुंच जाएगी। जून के पहले सप्ताह में संक्रमण से हालात सामान्य हो जाने की उम्मीद भी है।