Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली सरकार ने मांगी चाईना से मदद

दिल्ली सरकार ने मांगी चाईना से मदद

जूही तोमर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण अब घटता जा रहा है, कोरोना से होने वाली मौते भी अब कम होने लगी है, लेकिन दिल्ली सरकार अभी से कोरोना की तिसरी लहर की तैयारियों में जुट गई है। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन बेड बनाने की तैयारी कर रहा है दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के चलते बड़ी संख्या में लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है।

ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने का चलते अस्पतालो में और होम आइसोलेशन में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और आक्सीजन बेड की भारी किल्लत उठानी पड़ी थी। इसकी वजह से बड़ी संख्या में दिल्ली में मौतें भी हुई है। वही अब दिल्ली सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में बेड़ बनाने के लिए अब चीन से मदद लेने की योजना बनाई है।

दिल्ली सरकार चिन से 6,000 सेलंडर मंगवा रही है, अपको बता दें की सरकार ने इन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अभी से ही 3 जगहों पर दो दो हजार सिलेंडर के डिपो बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी स्वयं मान रहे है की कोरोना की तीसरी लहर आने पर हर रोज अगर केस बढ़ते है तो हम इन ऑक्सीजन सिलेंडर से 3000 और ऑक्सीजन बेड तैयार कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments