Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वैक्सीन से भी ज्यादा असरदार है DRDO की ये दवा !

वैक्सीन से भी ज्यादा असरदार है DRDO की ये दवा !

शिवानी मोरवाल, संवाददाता

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता जा रहा है। फरवरी से भारत में आई वायरस की दूसरी लहर ने इस बार संक्रमितों के साथ मौत के आंकड़े में भी लगातार इजाफा किया है। इस बीच शनिवार को कोरोना संक्रमितों के लिए एक राहत भरी वाली खबर सामने आई है।

आपको बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाई कोरोना की एक दवा को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। जिसके बाद दवा के सफल परिणाम देखने को मिले हैं। यह दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, और  इसे पानी में घोलकर पीना होता है। इस दवा को डीआरडीओ की प्रयोगशाला औऱ डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी के साथ मिलकर विकसित किया है।

आपको बता दें कि इस दवा की मदद से कोरोना मरीज दो से तीन दिन में ही स्वस्थ होने लगते हैं। और साथ ही कोरोना वायरस के हमले से कमजोर हुए फेफड़े को यह दवा मजबूत करने में मदद करती है। पर अब देखने वाली बात ये होगी की कोरोना महामारी में इस दवा का असर लोगों को कितना लाभ देता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments